🏛️ Link to Rajasthan Pollution Control Board – Head Office Website

Back to News
15 प्रोसेस हाउस सीवरेज ट्रीटेड पानी लेने को तैयार, 16 किमी पाइपलाइन बिछेगी

15 प्रोसेस हाउस सीवरेज ट्रीटेड पानी लेने को तैयार, 16 किमी पाइपलाइन बिछेगी

शहर में सीवरेज से उपचारित (ट्रीटेड) पानी लेने के लिए 15 प्रोसेस हाउस ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। ट्रीटेड पानी उद्योगों तक पहुंचाने के लिए डिज़ायर एनर्जी अपने खर्च पर कुवाड़ा स्थित एसटीपी से हमीरगढ़ के पास तख्तपुरा तक लगभग 16 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाएगी। एक मार्च 2026 से ट्रीटेड पानी सीधे उद्योगों तक पहुंच सकेगा। ट्रीटेड पानी के औद्योगिक उपयोग की इस पहल से शहर में पीने योग्य पानी पर पड़ने वाला दबाव कम होगा।

कुवाड़ा के पास स्थित एसटीपी में प्रतिदिन 20 एमएलडी सीवरेज पानी का उपचार किया जा रहा है। नगर निगम व डिज़ायर कंपनी के बीच 16 रुपए प्रति किलो लीटर दर से एमओयू हो चुका है। सीवरेज से उपचारित पानी के उपयोग पर उद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इसमें एसटीपी ट्रीटेड पानी के गुणवत्ता मानक, आवश्यक पैरामीटर तथा उद्योगों में इसके संभावित उपयोग को लेकर चर्चा हुई। इसमें निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक केके मीणा और राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एक प्रोसेस हाउस को रोजाना 500 किलो लीटर पानी चाहिए प्रत्येक प्रोसेस हाउस प्रतिदिन करीब 500 किलो लीटर पानी उपयोग करता है। पहले चरण के 15 प्रोसेस हाउस मिलकर लगभग 7.50 एमएलडी ट्रीटेड पानी प्रतिदिन उपयोग करेंगे। इसके अलावा रीको ने भी प्रतिदिन 2 एमएलडी पानी की मांग जताई है। इस प्रकार कुल मिलाकर 10 एमएलडी तक ट्रीटेड पानी के औद्योगिक उपयोग की संभावना बन रही है।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/15-process-houses-ready-to-receive-treated-sewage-water-16-km-pipeline-to-be-laid-136627447.html